मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप मामला: एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपे गये तीनों आरोपी, वकीलों ने SIT पर लगाये प्रताड़ना के आरोप

हनी ट्रैप की तीनों आरोपी श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और बरखा सोनी भटनागर को भोपाल कोर्ट ने एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर एसआईटी को सौंप दिया है. भोपाल जिला अदालत में पेशी के दौरान हनीट्रैप गैंग की मास्टरमाइंड श्वेता विजय जैन फूट-फूट कर रो पड़ी. जिसके बाद श्वेता विजय जैन के वकील राजेश बर्मन ने कोर्ट को बताया कि एसआईटी रिमांड के बहाने श्वेता विजय जैन पर जुल्म ढाया जा रहा है.

एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपे गये हनी ट्रैप के तीनों आरोपी

By

Published : Sep 30, 2019, 8:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सनसनीखेज हनी ट्रैप मामले की तीनों आरोपियों को भोपाल कोर्ट ने एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर एसआईटी को सौंप दिया है. एसआईटी की टीम तीनों आरोपी महिलाओं को मंगलवार सुबह 11:30 बजे इंदौर कोर्ट में पेश करेगी. इस दौरान मुख्य आरोपी श्वेता विजय जैन के वकील ने रिमांड के बहाने SIT पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपे गये हनी ट्रैप के तीनों आरोपी
श्वेता विजय जैन के वकील का यह भी कहना है कि पुलिस दिन- रात पूछताछ की आड़ में मारपीट कर रही है, जिसका विरोध कोर्ट में भी आरोपी पक्ष के वकीलों ने किया है.

दरअसल अब तक की पूछताछ में पुलिस को 135 घंटे से ज्यादा की क्लिपिंग मिली है. जिनकी शिनाख्त पुलिस को करनी है, इस बीच पुलिस ने पिछले दो दिनों तक सभी पांचों आरोपियों को एक टेबल पर बैठाकर आमना- सामना कराया है. पुलिस को उम्मीद है इंदौर कोर्ट से फिर आरोपियों की रिमांड मिलेगी. बताया जा रहा है कि इंदौर कोर्ट में समय पर नहीं पहुंचने की वजह से और रिमांड अवधि खत्म होने के चलते ही इन आरोपियों को भोपाल जिला अदालत में पेश किया गया और यहां से ट्रांजिट रिमांड मांगी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details