भोपाल । किन्नरों पर गोली चलाने वाले एक आरोपी पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने टीटी नगर दशहरा मैदान के पास 26 जून को वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने चलते ऑटो में बैठे किन्नरों पर गोली चलाई थी. गोली लगने से एक किन्नर घायल हो गई थी.
किन्नरों पर गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार,दो की तलाश - जुर्म
चलते ऑटो में बैठे किन्नरों पर गोली चलाने वाले अज्ञात युवाकों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं. पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
किन्नर पर फायरिंग करने वाले अपराधियों को टीटी नगर पुलिस तलाश रही थी. फिलहाल वारदात के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और मुखबिरों की सूचना पर शनिवार रात पुलिस ने एक आरोपी दीपक खड़गे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने साथी राहुल गिल और उसके दोस्त के साथ मिलकर दशहरा मैदान के पास किन्नरों पर गोली चलाने का जुर्म कबूल कर लिया है
वारदात में शामिल फरार दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की दावा कर रही है.