भोपाल।राजधानी भोपाल में गौ हत्या के दूसरा मामला सामने आया है. गौ हत्या करने के बाद एक से दो आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गए. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है जबकि तीन कसाई को गिरफ्तार कर लिया है. तीन आरोपियों के खिलाफ गौवंश गौवध अधिनियम की विभिन्न धाराओं, धारा 295 सहित पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है. गौ हत्या के बाद बजरंग दल के लोगों ने गांधीनगर क्षेत्र में बाजार बंद करवा दिया. आरोपियों पर रासुका गौ हत्या के साथ-साथ गांधीनगर क्षेत्र के जितने कसाई है उनकी जांच करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
Gwalior Crime News जीप से गांजे की तस्करी करने वाले आरक्षक को साथी सहित जेल भेजा
गांधी नगर थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल:भोपाल में गांधी नगर थाना क्षेत्र में शेड नंबर 11 में गौवंश की हत्या की गई. जानकारी मिलने पर क्षेत्र में तनाव का माहौल है. बजरंग दल कार्यकताओं ने इस पूरी घटना का विरोध करते हुए गांधी नगर क्षेत्र के बाजार को बंद करा दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर मृत गौवंश को बरामद कर उसको पोस्टमार्टम के लिए जिला पशु चिकित्सालय भेज दिया है.
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन:इस पूरे मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जावेद इमरान इरशाद काला को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले में और धाराएं बढ़ाई जाएंगी. बजरंग दल के लोगों ने रासुका और गौ हत्या का केस दर्ज करने के साथ साथ क्षेत्र के सभी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.