मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी - प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह

निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी तैयारियों में जुट गई है. इसी संबंध में राजधानी भोपाल में संभाग कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे.

Workers conference organized
कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Dec 20, 2020, 6:31 PM IST

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण के बाद अब आम आदमी पार्टी भी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने राजधानी में संभाग कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें भोपाल संभाग के पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है.

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बोले पंकज सिंह

निकाय चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी: पंकज सिंह

प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन भी आयोजित हुआ, जिसमें निकाय चुनाव के संबंध में निर्देश दिए गए.

प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह के अनुसार, इस बार पार्टी सभी निकायों में चुनाव लड़ेगी, जहां जनता को प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही सभी निकायों में अलग-अलग कार्यकर्ता सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी भी अपनी पार्टी का विस्तार करते हुए निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में है. यही वजह है कि अब प्रदेश अध्यक्ष अलग-अलग संभागों का दौरा कर कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details