मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल : कोरोना योद्धाओें के लिए इस शख्स ने खोले घर के दरवाजे, की रहने की व्यवस्था

कोरोना फाइटर्स के लिए भोपाल के नेहरु नगर निवासी अंकित ने उनके रहने की उत्तम व्यवस्था अपने हॉस्टल की बिल्डिंग में की है. जिसकी पुलिसकर्मियों ने भी सराहना की है. अभी उनके हॉस्टल में 9 कर्मचारी रह रहे हैं.

ready house for corona fighter
कोरोना योद्धाओं के लिए तैयार घर

By

Published : Apr 18, 2020, 10:42 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के इस संकट में जनता के लिए दिन रात काम कर रहे पुलिस कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों की मदद के लिए भोपाल के अंकित शर्मा आगे आए हैं. उन्होंने अपने घर को इनके रहने का ठिकाना बनाया है. इनके इस फैसले की पुलिसकर्मियों ने भी सराहना की है.

कोरोना योद्धाओें के लिए हॉस्टल

कोरोना वायरस के चलते पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों को घर जाने की परमिशन नहीं है. उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार ने तो व्यवस्था की ही है. साथ ही इन लोगों की मदद के लिए नेहरू नगर इलाके में रहने वाले अंकित शर्मा ने अपने घर को तैयार किया है. जहां खाने-पीने से लेकर रहने की व्यवस्था की है. अंकित ने ये घर हॉस्टल के लिए तैयार किया था, लेकिन अभी बच्चे यहां नहीं हैं जिसके चलते उन्होंने कोरोना योद्धाओं के लिए तैयार किया है.

अंकित शर्मा का कहना है कि इस संकट में जिससे जो मदद बन रही है वो कर रहा है. जब उन्होंने देखा कि कोरोना योद्धा घर नहीं जा पा रहे है तब ये कदम उठाया. इस हॉस्टल में 25 से 30 लोगों के रहने की व्यवस्था है. जहां बेड भी लगे हुए हैं. यहां आराम से यह कर्मचारी रह सकते हैं. फिलहाल यहां 9 पुलिसकर्मी और कुछ स्वास्थ्य कर्मी रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details