मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों के लाइसेंस जारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सतना में ATS की कार्रवाई - अवैध हथियार

भोपाल STF ने सतना में अवैध तरीके से हथियारों के लाइसेंस को जारी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. STF इस मामले में आला अधिकारियों से लेकर बाबू तक से पूछताछ करने में जुट गई है.

a-gang-busted-by-issuing-arms-licenses-illegally-bhopal
अवैध हथियारों के लाइसेंस जारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Feb 22, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 10:19 PM IST

भोपाल।राजधानी से अपने हथियारों के अवैध तरीके से लाइसेंस जारी करने वाले एक गिरोह का सतना में भोपाल एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एसटीएफ ने पहले 25 मामले दर्ज किए थे और अब 50 और मामले दर्ज किए हैं. कुल मिलाकर अब तक 74 मामले दर्ज कर चुके हैं.

अवैध हथियारों के लाइसेंस जारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बता दें कि अवैध तरीके से कई लोगों को लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं. सतना के शस्त्र शाखा के तत्कालीन सहायक ग्रेड टू के प्रभारी युगल किशोर इस मामले में मुख्य आरोपी है. हालांकि युगल किशोर के अलावा दो और लोगों के नाम भी सामने आए हैं.जिन्होंने अवैध तरीके से शस्त्र और कारतूस जारी किया गया है. कारतूस की कालाबाजारी और जारी हुए कारतूस से अपराध होने की भी आशंका जताई जा रही है. बड़े अधिकारियों की शस्त्र लाइसेंस और कारतूस जारी होने की प्रक्रिया पर नजर होती है. हालांकि अभी इस मामले में किसी बड़े अधिकारी का नाम सामने नहीं आया है. एसटीएफ इस मामले में आला अधिकारियों से लेकर बाबू तक से पूछताछ करने में जुट गई है.

2016 में भी इस मामले को लेकर जांच हुई थी, लेकिन टेक्निकल कारण बताकर कमिश्नर के कहने पर जांच रुक गई थी. कई हिस्ट्री शीटर को भी लाइसेंस जारी हुआ था. वहीं एडीजी अशोक अवस्थी ने इस विषय पर और भी ज्यादा खुलासा होने की बात कही है.

Last Updated : Feb 22, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details