भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक और मरीज को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज को कल एम्स भोपाल में भर्ती किया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गयी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज 22 मार्च को लंदन से भोपाल आया था. अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 65 तक पहु़ंच गयी है, वहीं 5 व्यक्तियों की अब तक मृत्यु हुई है.
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, एम्स में एक और पॉजिटिव मरीज भर्ती - CMHO
भोपाल में एक और मरीज को कोरोना वायरस की पुष्टी हुई है. संक्रमित मरीज को कल एम्स भोपाल में भर्ती किया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गयी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज 22 मार्च को लंदन से भोपाल आया था.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 25 वर्षीय युवक 22 मार्च को लंदन से मुंबई आया. जिसके बाद मुंबई से दिल्ली गया था और वहां से यह इंदौर आया था, जहां उसे उसे कोरेंटिन किया गया था. लेकिन वह इंदौर से भाग निकला और बाइक से छुपते हुए गांव के रास्ते से भोपाल आया गया. भोपाल में एक निजी अस्पताल में कल आकर भर्ती हुआ था. इसकी स्थिति बिगड़ने पर एम्स में एडमिट किया गया है. जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. निजी अस्पताल में उसके संपर्क में आये डॉक्टर और स्टाफ की पहचान की जा रही है.
वहीं नीमच से एक व्यक्ति को एंबुलेंस से सीधे एम्स लाया गया था. एम्स में उस व्यक्ति की मौत हो गई है. इसकी की कोरोना रिपोर्ट अभी तक नहीं प्राप्त हुई है. बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 65 तक पहु़ंच गयी है, वहीं 5 व्यक्तियों की अब तक मृत्यु दर्ज की गई है.