मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Top 10 @ 9PM : एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - 9PM madhya pradesh top ten news

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

9pm madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 9, 2022, 8:58 PM IST

Narottam Mishra Attack: 'दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बन सके, इसलिए निकाल रहे अपनी खीझ'

लियर पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय नेतृत्व करना चाह रहे थे लेकिन ऐसा नहीं कर सके इसलिए कांग्रेस को नेतृत्व विहीन बता रहे हैं. इस तरह की बातें करके वे अपनी खीझ निकाल रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे से पहले नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर वीआईपी मूवमेंट और अपराधों की समीक्षा की.

खंडवा में ईद मिलादुन्‍नबी के जुलूस में लगे "सिर तन से जुदा" के नारे, Video Viral, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

दुनिया भर में पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद के रूप में मनाया जाता है. खंडवा में रविवार को ईद मिलादुन्‍नबी पर जुलूस निकाला गया, जिसमें कुछ युवकों ने "सिर तन से जुदा" के नारे लगाए. इस नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देवास में चलती कार में लगी आग, गाड़ी में बैठी महिला जिंदा जली, व्यक्ति ने बाहर निकल खुद की बचाई जान

देवास जिले के भोरासा के ग्राम महुडी में अज्ञात कारणों से टाटा नैनो गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने से गाड़ी में बैठे महिला और पुरुष बुरी तरह झुलस गए. हादसे के दौरान व्यक्ति जैसे तैसे बाहर निकल गया, लेकिन महिला कार में ही फंसी रही, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. राहगिरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कार में बैठी महिला तब तक जल चुकी थी. देखें कार में लगी आग का वीडियो,

Indore Crime news Dispute दो पक्षों के झगड़े में चले ईंट-पत्थर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

छोटा सा विवाद कब बड़ा जाए कोई नहीं जानता. मगर इसके दुष्परिणाम बड़े भयानक भी हो सकते यह भी कोई नहीं जानता. एक ऐसा ही दो पक्षों का छोटा विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों से ओर से पथराव शुरू हो गया. जिसमें एक पक्ष जख्मी भी हो गया. घटना इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसकी बदौलत पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

Jabalpur Picnic Spot:पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं, मनमोहक झरनों में सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाल रहे सैलानी

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी है, जिसकी वजह से नदी-नाले पर अब भी पानी का आवागमन है. इसी के साथ साथ कई जगहों पर बरसाती झरनों में भी पानी आ गया है और हरियाली के बीच लोग बड़ी संख्या में ऐसे मौसम और नजारे का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं. खासकर युवा वर्ग ऐसे खतरनाक जगहों पर पहुंच रहे हैं और एक फोटो क्लिक करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहें हैं. सुरक्षा के नाम पर प्रशासन महज औपचारिकता निभा रहा है.

MP weather report मध्यप्रदेश में अभी जारी रहेगा बारिश का प्रकोप, येलो-ऑरेंज अलर्ट भी जारी

पूरे भारत सहित मध्यप्रदेश में भी मौसम बेईमान हो गया है. बारिश का मौसम शुरुआत में फीका रहा था. अब जब शरद ऋतु आ चुकी है, तो बारिश ने पिछले एक पखवारे से रफ्तार पकड़ ली है. कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर माह के अंत तक बारिश से निजात मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

African Swine Flu : कलेक्टर ने सुअरों की खरीद फरोख्त पर रोक लगाई, निषेधात्मक आदेश भी जारी किए

जबलपुर में सुअरों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. पिछले एक माह में दो सौ सुअरों की मौत हो चुकी है. इनमें से कुछ सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. कलेक्टर ने इसको लेकर कई ऐतिहातन कदम उठाए हैं. उसी के तहत उन्होंने सुअरों की खरीद फरोख्त पर फौरी तौर पर रोक लगा दी है. फिलहाल सुअरों के लगातार मरने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है.

आफत की बारिश में जान जोखिम में डाल रहे स्कूली बच्चे, रस्सी के सहारे सिर पर बस्ता लिए पार कर रहे नदी

भिंड। प्रदेश में बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बनती जा रही है. इस साल कई बार नदी-नाले उफान पर रहे, इसकी वजह से लोगों ने अपनी जान जोखिम में भी डाली. ऐसे ही मामले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भिंड जिले के गुसींग गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली कच्ची सड़क बारिश के चलते बह गई. सड़क के आस पास के सभी नदी-नालों में चार-पांच फीट तक पानी भरा हुआ है. ऐसे में स्कूल से लौटे कुछ बच्चे पानी में फंस गए.

Jabalpur: नर्रई में बनेगा रानी दुर्गावती की वीरगाथा का संग्रहालय, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने की घोषणा

नर्मदा महोत्सव में शामिल होने के लिए केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने शहर में गोंडवाना साम्राज्य की महारानी रानी दुर्गावती के नर्रई नाला स्थित समाधि स्थल को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा यहां रानी की वीरगाथा पर आधारित संग्रहालय बनाने की घोषणा की. इस दौरान मेघवाल ने केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए भी सीएम शिवराज की तारीफ की.

Indore Fraud Case: 500 करोड़ के फोरेक्स ट्रेडिंग घोटाले में फरार दम्पति मुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, जारी किया था लुकआउट नोटिस

500 करोड़ के फोरेक्स ट्रेडिंग घोटाले के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जैसे ही इंदौर पुलिस को आरोपियों के गिरफ्तारी की सूचना मिली, इंदौर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मुंबई निकली. फिलहाल आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. आरोपियों ने फर्जी कंपनी के माध्यम से लोगों को दोगना पैसा करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी की और फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details