भोपाल।राजधानी भोपाल में कोराना वायरस के आज 86 नए मामले सामने आए हैं. जीएमसी के एक डॉक्टर और शाहजहांनाबाद का भी एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे बड़ी बात ये रही कि दो दिन की बच्ची भी कोरोना संक्रमित मिली है. 107 आरएएफ से 2 कर्मचारी, ईएमई सेंटर से 3 लोग, जहांगीराबाद, कटारा हिल्स, कल्पना नगर, भीम नगर, अरेरा कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं.
राजधानी भोपाल में कोरोना के 86 नए मामले, 2 डॉक्टर समेत 2 दिन की बच्ची भी संक्रमित
राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के आज 86 नए मामले सामने आए हैं. जीएमसी के एक डॉक्टर और शाहजहांनाबाद का भी एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के आज 86 नए मामले
ग्वालियर में कोरोना के 82 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3421 तक पहुंच गयी है, हालांकि अब तक 2424 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि इस बीमारी से 33 लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं.
वहीं शहडोल जिला जेल में 14 महिला कैदी समेत 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. महिला कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते शहडोल जेल के महिला वार्ड को कंटेनमेंट कर सेनिटाइज किया जा रहा है.