भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज 112 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है. वहीं नगर निगम कॉलोनी, पुल पोख्ता से पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इसके साथ ही जजेज कॉलोनी, ईदगाह हिल्स से भी एक-एक शख्स कोरोना संक्रमित मिला है. 25वीं बटालियन के जवान भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इधर, कोटरा, सुल्तानाबाद, इब्राहिमगंज, अरेरा कॉलोनी, नीलबड़, बुधवारा समेत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भी कोरोना के मरीज मिले हैं.
भोपाल में एक दिन में मिले 112 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3,531
भोपाल में सोमवार को 112 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3,531 हो चुकी है.
भोपाल में मिले कोरोना के मरीज
ये भी पढ़ें: एमपी में 17632 कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 653
कोरोना की चैन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन हर रविवार लॉकाउन के फॉर्मूले पर भी काम कर रहा है, साथ ही लोगों से मास्क लगाकर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की जा रही है. हालांकि लॉकडाउन के बाद अनलॉक में आने के बाद से कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी उछाल आ रहा है.
Last Updated : Jul 13, 2020, 11:42 AM IST