भोपाल। शहर के बागसेवनिया थाने के सामने नर्मदा प्रोजेक्ट के 1100 मिमी की पाइपलाइन फूट गई है. जिसके कारण शहर के 8 लाख लोगों को पानी नहीं मिलेगा. पाइपलाइन को फूटे करीब 15 घंटे हो गए हैं, उसके बावजूद अधिकारियों को वो पॉइंट नहीं मिला है, जहां से पाइप लाइन फूटा है. नगर निगम अभी उस जगह पर लीकेज ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा है, जहां सड़क से पानी बाहर निकलना शुरू हुआ था.
नगर निगम 7 फीट नीचे गड्ढा कर चुका है, उसके बावजूद अभी तक फूटी हुई पाइपलाइन नहीं मिली पाई है. अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक लीकेज नहीं मिलेगा, तब तक पाइप लाइन को ठीक नहीं कर सकते है. साथ ही ये भी कहना है कि पाइप लाइन कैसे फूटी है, इसके बारे में भी अभी तक कुछ नहीं पता लग पाया है. जहां नर्मदा की पाइप लाइन फूटी है, वहां पर साइकिल ट्रैक है, जो पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. जिस वक्त पाइप लाइन फूटी थी, उस वक्त सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी था और बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हुआ है.