भोपाल। देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेन्स के एक्जाम सात अप्रैल से शुरू होंगे. इस एक्जाम में लगभग सात लाख छात्र शामिल होंगे, जो जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे. जनवरी में हुए जेईई मेंस की परीक्षा में इंदौर के रहने वाले अंकित ने ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक हासिल की थी.
सात अप्रैल से शुरू होंगे जेईई मेंस के एग्जाम, सात लाख छात्र होंगे शामिल
देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेन्स के एक्जाम सात अप्रैल से शुरू होंगे. पहली बार जेईई मेंस दो बार आयोजित की जा रही है. जनवरी में हो चुकी जेईई मेंस और अप्रैल में होने वाली जेईई मेंस 2 में चयनित परीक्षार्थी एडवांस में शामिल होंगे.
पहली बार जेईई मेंस दो बार आयोजित की जा रही है. जनवरी में हो चुकी जेईई मेंस और अप्रैल में होने वाली जेईई मेंस 2 में चयनित परीक्षार्थी एडवांस में शामिल होंगे. एडवांस के परसेंटाइल के हिसाब से ही उन्हें आईआईटी, एनआईटी, जीएफआईआर और सीएफआईटी में एडमिशन मिल सकेगा. वहीं जो छात्र जेईई एडवांस तक नहीं पहुंच सकेंगे उनके लिए जेईई मेंस के परसेंटाइल और रैंकिंग के हिसाब से इंजीनियरिंग कॉलेज अलॉट किए जाएंगे.
जेईई मेंस के लिए छात्रों ने जमकर तैयारियां शुरू कर दी है. राजधानी के 6 सेंटर में एग्जाम होंगे इस बार छात्रों को एग्जाम के 1 दिन पहले सेंटर देखने का मौका भी मिलेगा. जेईई मेंस 2 के लिए छात्र और भी ज्यादा गंभीरता से पढ़ाई कर रहे हैं.