मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है कोरोना, 6489 नये मामलों के साथ 37 लोगों की मौत

By

Published : Apr 12, 2021, 10:18 PM IST

मध्यप्रदेश में सोमवार को 6,489 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,44,634 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 37 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,221 हो गया है. आज 3,117 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,01,762 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 38,651 मरीज एक्टिव हैं.

design photo
डिजाइन फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 6,489 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,44,634 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 37 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,221 हो गया है. आज 3,117 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,01,762 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 38,651 मरीज एक्टिव हैं.

डिजाइन फोटो

इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में सोमवार को 923 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 79,434 हो गई है. इंदौर में सोमवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1005 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को 713 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 70,512 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 7,917 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

भोपाल में कोरोना की स्थिति

राजधानी भोपाल में सोमवार को 824 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 58,951 हो गई है. सोमवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 649 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 617 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 52,864 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5,438 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति

ग्वालियर में सोमवार को 497 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 20,285 हो गई है. सोमवार में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में सोमवार तक कुल 249 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 95 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 17,505 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2531 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

जबलपुर में कोरोना की स्थिति

जबलपुर में सोमवार को 469 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 22,415 हो गई है. सोमवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में सोमवार तक कुल 288 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 245 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 19,471 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,656 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details