भोपाल। कोरोना वायरस धीरे-धीरे प्रदेश में भी अपने पैर पसार रहा है. अभी तक प्रदेश में 106 सैम्पल्स की जांच के लिए एनआईवी पुणे, इंदिरा गांधी मेडीकल कॉलेज नागपुर, एम्स भोपाल और एनआईआरटीएच जबलपुर भेजे गए थे. जिनमें से छह पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही 69 नेगेटिव और 31 की रिपोर्टे अभी आना बाकी है.
कोरोना वायरस : प्रदेश में अब तक 106 लोगों के लिए गए सैंपल, 6 पॉजिटिव
प्रदेश में कोरोना वायरस के 6 केस पॉजिटिव पाये गये हैं. और कई की जांच के लिये भेजा गया है. जिनमें से कई केस नेगेटिव हैं वही कुछ की रिपोर्ट आना बाकी है.
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अब तक नोवल कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले 1269 यात्रियों की पहचान की जा चुकी है. इनमें से 758 यात्रियों को अपने घरों में आइसोलेशन में रखा गया है और 425 यात्रियों का सर्विलेंस पूरा हो चुका है. वहीं आज तक 12576 यात्रियों की इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, छतरपुर और जबलपुर एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक आज तक पूरे विश्व में 2 लाख 92 हजार 142 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. वहीं भारत में भी अब तक 349 कोरोना वायरस बीमारी के प्रकरण सामने आए हैं. जिनमें से 7 की मृत्यु दर्ज की गई है.