भोपाल। भोपाल में चल रही सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियशिप का आज चौथा दिन है. आज की स्वीमिंग प्रतियोगिताएं शुरु हो चुकी हैं. अलग-अलग कैटेगरी में स्वीमर अपना दमखम दिखा रहे हैं. प्रतियोगिता में 27 राज्यों के तकरीबन 671 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप: चौथे दिन स्वीमिंग हीट इवेंट में ये स्वीमर अजमा रहे हैं अपना दमखम - हीट इवेंट
भोपाल में सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियशिप का आज चौथा दिन है. सभी स्वीमर अलग-अलग कैटेगरी में अपना दमखम दिखा रहे हैं.
चौथे दिन के हीट इवेंट में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, और दिल्ली के स्वीमर अलग-अलग कैटेगरी की स्वीमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.
200 मीटर फ्री स्टाइल
केनिशा गुप्ता -महाराष्ट्र
शिवानी कटारिया-हरियाणा
100 मीटर तितली स्वामिंग (पुरुष)
साजन प्रकाश- कर्नाटक
100 मीटर तितली स्वामिंग (महिला)
1-शिवानी कटारिया-हरियाणा
2-दिव्या सतीजा- हरियाणा
50 मीटर बैकस्ट्रोक (पुरुष)
1. नानक मूलचंदानी- मध्य प्रदेश
2- श्रीहरि नारायण-कर्नाटक
100 मीटर की फ्रीस्टाइल
1- श्रीहरि नटराजन-कर्नाटक
2-कुशाग्र रावत-दिल्ली