मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: 47 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, दो की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज इंदौर में सात और उज्जैन में एक नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं, जिसके बाद एमपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.

47-corona-positive-patients-were-found-in-mp
कोरोना पॉजिटिव आंकडे़

By

Published : Mar 30, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 9:26 AM IST

भोपाल। चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस से उपजी महामारी की आगोश में पूरी दुनिया है. विकसित और विकासशील देशों की आबादी और अर्थव्यवस्था पर इस कोरोना ने सीधा वार किया है. भारत में कोरोना के अब तक 1139 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 27 की मौत भी हो चुकी है, जबकि मध्यप्रदेश में 47 मरीज पॉजिटव पाए गए हैं, जिसमें से दो लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

सबसे पहले जबलपुर में चार पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिसके बाद एक भोपाल और पांच मरीज इंदौर में पाए गए. उसके बाद मरीजों के बढ़ने का जो सिलसिला शुरु हुआ है, उस पर अब तक ब्रेक नहीं लगाया जा सका है. इंदौर के बाद शिवपुरी में एक, ग्वालियर में एक पाया गया. शुक्रवार तक प्रदेश में 33 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. रविवार तक ये आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया. इंदौर में 20, जबलपुर में 8, उज्जैन में 4, भोपाल 3, शिवपुरी 2 और ग्वालियर में 2 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सोमवार को इंदौर में फिर कोरोना के सात और उज्जैन में एक पॉजिटिव मरीजों की पुष्ट की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.

मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर शहर सबसे अधिक इस महामारी की चपेट में है, यही वजह है कि प्रशासन ने आज से इंदौर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है, अब जरूरत के सामान पुलिस खुद लोगों के घर तक पहुंचाएगी और घर से बाहर निकलने वालों को सीधा हवालात पहुंचाएगी.

वर्तमान में देश में कोरोना पॉजिटिव 1139 मामले सामने आए हैं. जिसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र 203 और केरल में 202 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, बाकी प्रदेशों में भी हालात कुछ कम नहीं हैं.

एमपी में कोरोना मरीजों के आंकड़े

  • इंदौर- 27
  • जबलपुर- 8
  • उज्जैन- 5
  • भोपाल- 3
  • ग्वालियर- 2
  • शिवपुरी- 2
Last Updated : Mar 30, 2020, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details