भोपाल। राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब सरकार हर जोन में कोविड केयर सेंटर खोलकर लोगों का स्वास्थ्य चेकअप करा रही है. अस्पतालों में लग रही भीड़ के चलते कई बार लोग अस्पताल में टेस्ट कराने नहीं पहुंच पाते. ऐसे में स्वास्थ विभाग और नगर निगम ने मिलकर भोपाल के 19 जोन में 38 कोविड, यानी हर एक जोन में 2 कोविड हेल्प सेंटर खोले हैं.
38 कोविड हेल्प सेंटर की मदद से कोरोना ब्रेक करने की कोशिश
भोपाल में बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से 38 कोविड हेल्प सेंटर खोले हैं. ताकि मरीज के शुरुआती कोरोना लक्षण को पहचान कर ही मरीज को ठीक किया जा सके और उस संक्रमण को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने से पहले ही खत्म किया जा सके. इन कोविड सेंटरों पर जाकर शहरवासी अपना स्वास्थ्य चेकअप करा सकते हैं. यहां एक डॉक्टर की टीम भी मौजूद है, जो हेल्थ चेकअप के बाद काउंसलिंग करेगी और आगे जिस भी तरह से मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत होगी उसको लेकर लोगों की सहायता करेगी.