मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंड स्तरीय रोजगार मेले में 377 युवाओं को मिला रोजगार, 421 ने कराया था पंजीयन

बैरसिया में खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 377 बेरोजगारों को रोजगार मिला.रोजगार केम्प के लिए कुल 421 बच्चों का पंजीयन किया गया था. पढ़िए पूरी खबर...

Youth present in the fair
मेले मे मौजूद युवा

By

Published : Aug 28, 2020, 8:38 PM IST

भोपाल। बैरसिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नजीराबाद में खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला पंचायत भोपाल के अंतर्गत बैरसिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नजीराबाद में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया है.

इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां, संस्थाएं, प्रतिष्ठान आदि ने भाग लिया. एनआरएलएम की बैरसिया की ब्लाक मैनेजर शहाना खान ने बताया कि आज के रोजगार केम्प में कुल 421 बच्चों का पंजीयन किया गया था. जिनमें से 377 बच्चों का विभिन्न कंपनियों में सिलेक्शन हुआ. जनपद पंचायत बैरसिया सीईओ उपेंद्र सेंगर ने बताया कि कोरोना काल में क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवक-युवतियों के लिए रोजगार की दिशा में यह अनोखी पहल है.

मेले मे मौजूद युवा

उपेंद्र सेंगर ने कहा कि हमने क्षेत्र के युवक-युवतियों से उनके आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में उपस्थित होने का आग्रह किया था. जिसका असर ये हुआ कि इस रोजगार मेले में 421 बच्चों ने अपना पंजीयन करवाया.

कोरोना संकट काल में जहां लोगों के रोजगार छिन रहे हैं. ऐसे समय में एनआरएलएम और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 377 बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार मिलना अपने आप में बड़ी बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details