मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में मंगलवार को मिले कोरोना के 36 मरीज, तीन की मौत - mp latest news

राजधानी भोपाल में मंगलवार को 36 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिनमें जहांगीराबाद के 16 और मंगलवारा से 9 के लोग शामिल हैं. वहीं मंगलवारा में सैंपलिंग भी लगातार की जा रही है.

36-patients-found-in-the-capital-on-tuesday
राजधानी में मंगलवार को मिले कोरोना के 36 मरीज

By

Published : May 6, 2020, 12:01 AM IST

भोपाल। राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 36 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं कोरोना के तीन मरीजों की मंगलवार को मौत भी हो गई है. बता दें कि हॉटस्पॉट जोन जहांगीराबाद से 16 और मंगलवारा से 9 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी शहर के अन्य इलाकों के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जीएमसी के मेडिसिन विभाग के रेसिडेंस जूनियर डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवारा क्षेत्र में लगातार सैंपलिंग भी की जा रही है.

मुख्य चिकित्सा औऱ स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मंगलवार को 533 सैंपल की रिपोर्ट मिली, जिनमें से 36 कोरोना वायरस के नए मरीज मिले हैं. इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. सभी संक्रमितों को कोविड-19 के चिन्हाकित हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वही चिरायु अस्पताल में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई. इसमें से एक मरीज कैंसर की बीमारी से भी पीड़ित था, वहीं 82 वर्षीय और 92 वर्षीय 2 बुजुर्गों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details