मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहरी क्षेत्रों के 35 हजार स्कूलों को आधुनिक किचन से मिलेगा मध्यान्ह भोजन, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में MOU पर हुए हस्ताक्षर

भोपाल-रायसेन जिला पंचायतों के बीच शहरी क्षेत्रों के 35 हजार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री कमल नाथ की उपस्थिति में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए.

35 हजार स्कूलों को आधुनिक किचन से मिलेगा मध्यान्ह भोजन

By

Published : Sep 10, 2019, 5:48 AM IST

भोपाल। मंत्रालय में एच.ई.जी.लि. मंडीदीप, अक्षयपात्र फाउंडेशन और भोपाल-रायसेन जिला पंचायतों के बीच शहरी क्षेत्रों के 35 हजार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री कमल नाथ की उपस्थिति में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए. अक्षयपात्र फाउंडेशन अत्याधुनिक किचन स्थापित करेगा और भोपाल-रायसेन के शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन पहुंचाएगा.

35 हजार स्कूलों को आधुनिक किचन से मिलेगा मध्यान्ह भोजन

अत्याधुनिक किचन स्थापित करने के लिए एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के चैयरमेन रवि झुनझुनवाला ने एच.ई.जी.लि. मंडीदीप की ओर से सामाजिक दायित्व निभाते हुए अक्षय पात्र फाउंडेशन को 7.30 करोड़ रुपए की अनुदान राशि प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने इस नेक काम में सहयोग देने के लिए एच.ई.जी. ग्रुप की सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजन की कमी या अनुपलब्धता के कारण शिक्षा में कमी आना और शिक्षा छूट जाना अप्रिय स्थिति है. राज्य सरकार प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

अक्षय पात्र फाउंडेशन देश के 12 राज्यों की शासकीय शालाओं में 17.7 लाख बच्चों को मिड-डे मील कार्यक्रम के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण भोजन पहुंचा रहा है. इसका लक्ष्य 50 लाख बच्चों को भोजन पहुंचाना है. ये काम 43 अत्याधुनिक किचन और वितरण के लिए विशेष वाहनों के माध्यम से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details