भोपाल।राजधानी भोपाल में कोविड-19 संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से प्रशासन की भी मुश्किलें लगातार बढ़ने लगी हैं. जिले में लगातार कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को राजधानी के 32 उन स्थानों को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है, जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब तक शहर में 133 स्थानों पर कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है.
भोपाल में कोरोना का कहर, एक ही दिन में 32 नए कंटेनमेंट क्षेत्र हुए घोषित - भोपल केंटेनमेंट एरिया
राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक ही दिन में 32 नए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं. संक्रमण से बचने के लिए अब तक 133 क्षेत्रों को प्रतिबंधित किया गया है.
कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के आदेश दिए हैं. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान, मकान नंबर 10 अशोका गार्डन, नवीन नगर, थाना टीटी नगर में मकान नंबर 984 बाणगंगा, झुग्गी नंबर 156 बाणगंगा, थाना कमला नगर में नेहरू नगर, थाना शाहजहानाबाद में 19 मुमताज मंजिल नियर स्टार शादी हॉल जैसी कई जगह में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान के आस पास के एक किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र को घोषित किया गया है.
भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने पूर्व में घोषित 13 कंटेनमेंट क्षेत्रों का स्केल डाउन किया है.