भोपाल :शादी सीजन और ठंड की दस्तक के बाद राजधानी भोपाल में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या 300 के पार पहुंची है.
रिकॉर्डतोड़ 311 नए मामले आए सामने
राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 311 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी भोपाल के 29 लैब्स में टेस्ट किये गए करीब 3021 सैम्पल्स में से 311 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 2681 सैम्पल नेगेटिव आए हैं और 29 सैम्पल्स को रिजेक्ट किया गया है.
भिंड में कोविड-19 गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन, रोजना मिल रहे 10 से 12 नए कोरोना मरीज
किस लैब से कितने पॉजिटिव
गांधी मेडिकल कॉलेज के लैब में 69 सैंपल्स में से 34 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. वहीं 134 सैंपल नेगेटिव आए हैं और एक सैंपल को रिजेक्ट किया गया है. 2003 सैम्पल्स का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था. जिनमें से 45 सैंपल पॉजिटिव और 1958 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं