भोपाल। दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह में हुई धार्मिक बैठक तब्लिगी मरकज में शामिल हुए लोगों में से मध्य प्रदेश के 107 लोग शामिल हुए थे, जिनमें भोपाल में 31 लोग मिले. आज स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने मिलकर इनकी पहचान कर जांच की.
निजामुद्दीन से आए लोगों में से 31 भोपाल में मिले, जांच के लिए सबका सैंपल भेजा गया एम्स
दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह में हुए तब्लिगी मरकज में शामिल हुए लोगों में से भोपाल में 31 लोग मिले. आज स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने मिलकर इनकी पहचान कर, जांच के लिए सभी के सैंपल एम्स भेजे, इसके अलावा इन्हें मस्जिद में क्वॉरेंटाइन किया गया है.
भोपाल की ऐशबाग के रहमानी मस्जिद से मिली 11 लोगों की जमात मिली है. ये जमात दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित जमात में शामिल हुए. इसके बाद भोपाल आ गए थे. इसके अलावा जहांगीराबाद की तीन मस्जिदों से लोग मिले, जिनमें सिकंदरा जहां मस्जिद से आठ, दूसरी मस्जिद से 12 लोगों की जमात मिली है.
सभी लोगों को मस्जिद में क्वारेंटाइन किया गया है. मेडिकल टीम ने भी सभी का निरीक्षण कर कोरोना वायरस की जांच के लिए सभी के सैंपल भोपाल एम्स भेजा है. जानकारी के मुताबिक लगभग 50 लोगों के शहर में होने की जानकारी है.