भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पीड़ित ने ऑनलाइन किराए का मकान ओएलएक्स के माध्यम से देखा. उसी दौरान उसे एक मकान दिखाई दिया, जो लगभग 10,000 रुपये का था. इसके बाद उसने उसको लेना चाहा तो मकान मालिक बने फ्रॉड ने कहा एडवांस में उसे तीन महीने के पैसे चाहिए. इस तरह उसने 30 हजार रुपये ले लिए.
ओएलएक्स पर देखा था किराए का मकान
पीड़ित को किराए का मकान चाहिए था. उसने ओएलएक्स पर मकान देखा. जब पीड़ित ने मकान मालिक से बात की तो उसने दस हजार रुपये का किराया बताकर तीन महीने का एडवांस देने के लिए कहा. पीड़ित ने झांसे में आकर 30,000 रुपये फ्रॉड खाते में डाल दिये. जब पीड़ित ने उसे फोन किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया. मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी.