मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 13 मोटरसाइकिल जब्त

भोपाल की पिपलानी थाना पुलिस ने 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से 13 टू व्हीलर वाहन और फर्जी आईडी भी बरामद की हैं.

3 crooks including 13 motorcycles arrested
13 मोटरसाइकिल सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 4:56 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पिपलानी थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 13 मोटरसाइकिल सहित 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वाहन के 12 फर्जी रजिस्ट्रेशन, फर्जी आधार कार्ड, आईडी भी बरामद की हैं.

13 मोटरसाइकिल सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

भोपाल साउथ एसपी संपत उपाध्याय के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 3 आरोपी मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है और इनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की तो पचा चला की सभी बदमाश वाहनों की चोरी कर आरटीओ की बेवसाइट से गाड़ी के मालिक का पता करते हैं.

आरोपी आरटीओ से जानकारी निकालने के बाद उसके फर्जी कागज बनाते हैं और बाद में मोटरसाइकिल बेच देते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों के साथ और कौन लोग शामिल हैं.

Last Updated : Jan 31, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details