भोपाल। राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में लॉक डाउन खुलने के बाद से कोरोना संक्रमण के नए मामले ज्यादा तेजी से सामने आ रहे हैं. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को मध्यप्रदेश के 24 जिलों में कोरोना संक्रमण के कुल 264 नए मामले सामने आए हैं. वहीं आज इस कोरोना से 9 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है.
MP: एक दिन में मिले कोरोना के 264 मामले, 9 की मौत
अनलॉक के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश के 24 जिलों में 264 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव मिली है. वहीं 9 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
राजधानी भोपाल में शुक्रवार 62 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव मिली. जिसमें 108 एम्बुलेंस के कॉल सेंटर से एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. वहीं हॉटस्पॉट शाहजहानाबाद से भी लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. इसके अलावा यादवपुरा क्षेत्र से 9 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जिसमें एक ही परिवार के 7 सदस्य शामिल हैं. बाणगंगा क्षेत्र से भी लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. तो वहीं आज 31 कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. हमीदिया अस्पताल में 2 कोरोना मरीज इलाज के दौरान मौत हो गई.
मध्यप्रदेश में अब तक आंकड़े इस प्रकार से हैं-
इंदौर- 3972, भोपाल- 2144, उज्जैन- 769, बुरहानपुर- 381, नीमच- 358, जबलपुर- 298, खंडवा- 276, ग्वालियर- 249, सागर- 243, खरगोन- 212, देवास- 152, धार- 132, मुरैना- 140, मंदसौर- 95, भिंड- 112, रायसेन- 82, बड़वानी- 62, रतलाम- 85, श्योपुर- 57, शाजापुर- 43, होशंगाबाद- 37, विदिशा- 37, छतरपुर- 42, रीवा- 39, बैतूल- 37, डिंडोरी- 29, दमोह- 27, अनूपपुर- 26, सतना- 22, पन्ना- 21, राजगढ़- 41, नरसिंहपुर- 18, सीधी- 17, छिंदवाड़ा- 30, शिवपुरी- 21, आगर मालवा- 15, टीकमगढ़- 19, अशोकनगर- 40, झाबुआ- 14, शहडोल- 14, सिंगरौली- 12, दतिया- 20, सीहोर- 11, उमरिया- 10, बालाघाट- 12, गुना- 10, मंडला- 5, अलीराजपुर - 3, हरदा- 8, कटनी- 4, सिवनी- 2.