भोपाल| देश के छठवें और मध्यप्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव के लिए 23 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था. जिसमें कुल 169 उम्मीदवारों के 233 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं. 12 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव में मध्यप्रदेश के कुल 29 में से 8 संसदीय क्षेत्र मुरैना, भिंड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ शामिल हैं. इस चरण की अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी कर दी गई थी.
23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मुरैना में 16 प्रत्याशियों के निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं, तो वही भिंड में 15 उम्मीवारों के 17 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं. ग्वालियर में 12 प्रत्याशियों के 17 नाम निर्देशन पत्र, तो वहीं गुना में दो अभ्यर्थियों के 3 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं. सागर में 6 उम्मीदवारों के 8 नाम निर्देशन पत्र, विदिशा में 7 अभ्यर्थियों के 11 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं. भोपाल में 24 उम्मीदवारों के 33 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं. वहीं राजगढ़ में तीन उम्मीदवारों के 6 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं. पत्रों की संवीक्षा 24 अप्रैल और नाम वापसी 26 अप्रैल को होगी.