मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर भोपाल में अब तक 21 FIR दर्ज

भोपाल में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने शहर भर में लॉकडाउन किया हुआ है. लेकिन लोग लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं. इसी के चलते राजधानी में अब तक 21 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.

21 FIRs registered so far for lockdown violation
भोपाल में अब तक 21 FIR दर्ज

By

Published : Mar 24, 2020, 2:21 PM IST

भोपाल। देश और दुनिया में कोरोना वायरस के खतरे के चलते लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. राजधानी भोपाल में भी 31 मार्च तक लॉक डाउन है. इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. लिहाजा भोपाल पुलिस ने ऐसे 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जो बिना वजह घर से बाहर घूमने निकले थे.

भोपाल में अब तक 21 FIR दर्ज

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर राजधानी पुलिस ने अलग-अलग थानों में 21 एफआईआर दर्ज की हैं. जिनमें कुछ लोग ऐसे थे जो घर से बाहर निकलने के ठोस कारण पुलिस को नहीं बता पाए. तो कुछ ऑटो चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं शाहपुरा, अयोध्या नगर और हबीबगंज थाना क्षेत्रों में बिना वजह दुकान खुले रखने को लेकर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कई लोग लॉकडाउन के दौरान अपने वाहन लेकर महज तफरी करने निकले हैं. ये लोग पुलिस के पूछे जाने पर न तो अस्पतालों की कोई पर्ची दिखा सके ना ही इमरजेंसी ड्यूटी से जुड़े आई कार्ड दिखा सके और न ही घर से बाहर निकलने का कोई ठोस कारण बता सके. लिहाजा पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने शहर भर में लॉकडाउन किया हुआ है. बिना अनुमति किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है. इसके बावजूद भी लोग कोरोना वायरस के खतरे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और बिना कारण ही घर से बाहर घूमने निकल रहे हैं. अगर यही स्थिति रही तो कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का खतरा राजधानी भोपाल में और भी बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details