मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 189 नए ऑक्सीजन प्लांट सितंबर तक होंगे शुरू, 57 प्लांट पहले से संचालित - मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में सितंबर तक 189 नए प्लांट शुरू किए जाएंगे, इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ये जानकारी दी, बता दें कि एमपी में अबी 57 ऑक्सीजन प्लांट पहले से ही संचालित हैं.

oxygen plant
ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : Aug 9, 2021, 9:18 PM IST

भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा कमी ऑक्सीजन की पड़ी थी, ऐसे में सबक लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार उसके बाद से लगातार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने पर जोर दे रही है, मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के अनुसार मध्य प्रदेश में 189 प्लांट ऑक्सीजन के लगने थे, जिसमें से 57 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं.

सिंतबर महीने में शुरू होंगे 189 नए ऑक्सीजन प्लांट

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के उपचार में कारगर ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश में 189 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं, अब तक 57 ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित कर शुरू कर दिया गया है, शेष को सितम्बर अंत तक प्रारंभ किया जायेगा.

मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि पीएसए ऑक्सीजन प्लांट सभी चिकित्सा महाविद्यालय और जिला चिकित्सालय में स्थापित किये जा रहे हैं, इनमें 11 चिकित्सा महाविद्यालय और 83 प्लांट जिला चिकित्सालयों में लगाये जा रहे हैं, सिविल अस्पतालों में 48, सामुदायिक संस्थाओं में 41 और अन्य शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में 6 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं.

जिन 48 सिविल अस्पताल में पीएसए प्लांट लगाये जा रहे हैं। इनमें लांजी, बारासिवनी, सेंधवा, लहार, बैरागढ़, बैरसिया, पाण्डुर्ना, सौंसर, हटा, अमोली, आरोन, हजीरा, पिपरिया, इटारसी, मानपुर, सीहोरा, पेटलावद, थांदला, विजय राघवगढ़, बड़वाह, नैनपुर, भानपुर, सबलगढ़, जावद, सारंगपुर, ब्यावरा, त्यौंथर, नसरुल्लागंज, आष्टा, शुजालपुर, नागदा, गंजबासौदा, भगवानपुरा, गाडरवारा में एक-एक और के.एन. काटजू, कुक्षी, अम्बाह, जावरा, खुरई, मैहर और माधव नगर सिविल अस्पताल में दो-दो प्लांट लगाये जा रहे हैं.

ऑक्सीजन की कमी से मौत पर सियासत, मंत्री सारंग बोले- राहुल गांधी के दबाव में सिंहदेव ने बदला बयान

41 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाए जा रहे पीएसए ऑक्सीजन प्लांट

पुष्पराजगढ़, चंदेरी, घोड़ाडोंगरी, गोहद, कोलार, नजीराबाद, सियोंधा, शाहपुरा, हस्तिनापुर, मोहना, सुवासरा, गरोठ, नारायणगढ़, शामगढ़, सीतामऊ, कैलारस, पोरसा, जोरा, गोटेगाँव, मनासा, निवाड़ी, अजयगढ़, उदयपुरा, हनुमना, बुधनी, रेहटी, ब्यौहारी, बड़ौदा, करहल, विजयपुर, कोलारस, करेरा, पोहरी, मझौली, चितरंगी, पाली, भीकनगाँव, बीनागंज, चुरहट में एक-एक और जतारा में दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं, इसके अतिरिक्त एमआरटीबी चिकित्सालय इंदौर, मिलिट्री चिकित्सालय जबलपुर, एम्स भोपाल, ईएसआई चिकित्सालय नागदा, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय सिंगरोली और रेलवे चिकित्सालय जबलपुर में भी एक-एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details