मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: 16 हजार छात्रों को लेपटॉप के लिए मिलेंगे 25 हजार रूपए, मेरिट लिस्ट तैयार - मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना

मध्य प्रदेश मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना के तहत प्रदेश के 16 हजार छात्रों को लैपटॉप मिलेगा. जिसके तहत आने वाली 21 सितंबर को छात्रों के अकाउंट में 25 हजार रुपये डाले जाएंगे.

Madhya Pradesh Free Laptop Delivery Scheme
मध्य प्रदेश मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना

By

Published : Sep 17, 2020, 11:23 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप योजना छात्रों के लिए लागू की गई है, जो एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं में मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाते हैं, उन छात्रों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 25 हजार रुपये लैपटॉप खरीदने के लिए दिए जाते हैं. इस साल प्रदेश में ऐसे 16 हजार छात्रों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. जिसके लिए स्कूलों ने मेरिट लिस्ट के छात्रों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी को दे दी है.

16 हजार छात्रों को लेपटॉप के लिए मिलेंगे 25 हजार रूपए

कोरोना संक्रमण के चलते इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून महीने में शुरू हुईं. जुलाई में इसके नतीजे घोषित किए गए. इस साल 10वीं और 12वीं के छात्रों ने अच्छा स्कोर हासिल किया, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस साल छात्रों को सम्मान नहीं मिल सका.

21 सितंबर तक खातों में डाली जाएगी राशि

ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना के तहत प्रदेश के मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को 25 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की है. जिसके तहत आने वाली 21 सितंबर को छात्रों के अकाउंट में 25 हजार रुपये डाले जाएंगे.

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया प्रदेशभर के लगभग 16 हजार छात्रों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. इनमें 85% वाले छात्रों का चयन किया गया है. पिछले साल भी 85% वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए 25 हजार की राशि दी गई थी. राजधानी भोपाल के 755 बच्चे लैपटॉप योजना के तहत चुने गए हैं.

भोपाल में मॉडल स्कूल के सबसे ज्यादा लाभार्थी छात्र

भोपाल में सबसे ज्यादा छात्र मॉडल स्कूल से चुने गए हैं. मॉडल स्कूल से 194 बच्चों को लैपटॉप के लिए राशि दी जाएगी. मॉडल स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि लैपटॉप के लिए मॉडल स्कूल से सबसे ज्यादा छात्र चुने गए हैं. इस साल मॉडल स्कूल का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है. ऐसे में मॉडल स्कूल के 194 छात्रों को लैपटॉप वितरण योजना में शामिल किया गया है. इन छात्रों की सूची स्कूल ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details