भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आज प्रदेश में 159 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1846 हो गई है, जबकि अब तक 92 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है और 210 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौटे हैं. इसके अलावा 1508 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 36 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, पूरे प्रदेश में 463 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.
इंदौर में कोरोना का कोहराम
इंदौर में आज 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1029 हो गई है. इंदौर में 55 मरीजों की मौत हुई है और 82 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 868 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है और 24 मरीज गंभीर हैं. जिले में 170 कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं.
भोपाल में कोरोना का कहर
भोपाल में आज दिन भर में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 323 हो गई है. भोपाल में अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 266 मरीजों की हालत स्थित बताई जा रही है. भोपाल में 143 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.
उज्जैन में कोरोना के 26 नए संक्रमित मिले
उज्जैन में आज 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 102 हो गई है. यहां अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 86 मरीजों की हालत स्थित बताई जा रही है. उज्जैन में 14 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.
खरगोन में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
खरगोन में आज 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है. अभी तक यहां 6 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 48 मरीजों की हालत स्थित बताई जा रही है. खरगोन में 13 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.