मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मीठे जहर' से सावधान, भोपाल में 140 किलो नकली मावा जब्त

भोपाल में खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 140 क्विंटल नकली मावा जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत 35 से 40 लाख रुपए बताई जा रही है.

Fake mawa confiscated in Bhopal
भोपाल में नकली मावा जब्त

By

Published : Nov 10, 2020, 1:03 AM IST

भोपाल। शहर में दीपावली से पहले खाद्य विभाग लगातार मिलावट खोरो के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. नकली घी के बाद अब राजधानी में नकली मावा पकड़ा गया है. खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 140 क्विंटल नकली मावा जब्त किया है जिसकी कीमत 35 से 40 लाख रुपये बताई जा रही है. ये मावा दूसरे प्रदेश के अलग-अलग शहरों से भोपाल लाया गया था.

भोपाल में नकली मावा जब्त

'मीठे जहर' से सावधान

खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच ने नकली मावे को लेकर जो कार्रवाई की है वो मावा उत्तरप्रदेश के मथुरा, राजस्थान के धोलपुर, ग्वालियर से लाया गया है और इसे भोपाल के अलावा राजधानी के आसपास होशंगाबाद, विदिशा, पिपरिया, सीहोर में खपाने की तैयार थी, लेकिन उससे पहले ही क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिली इसके बाद खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कि और जिसमें भारी मत्रा में नकली मावा जब्त किया गया.

35 से 40 लाख का मावा

कार्रवाई में जो 140 क्विंटल नकली मावा जब्त किया गया है उसकी बाजार कीमत 35 से 40 लाख का है और इसे शहर के 20 बड़े व्यापारियों ने मंगवाया था और ये व्यापारी भोपाल के अलावा दूसरे शहरों में भी इस जहरीले मावे को खपाने की तैयारी कर रह थे. इस पूरी कार्रवाई को लेकर खाद्य विभाग का कहना है कि शुरूआती जांच में कुछ माल सही पाया गया है कुछ खराब पाया गया है मावे को नमूने लिए गए है मावे में फेट होने की आशंका है.

मिठाई खरीदते वक्त रखें ध्यान

दीपावली के मौके पर हर साल मावा, घी समेत अन्य खाद्य पदार्थ की मांग बढ़ जाती है और इसी का लाभ मिलावट खोर उठाते है. ग्राहकों को त्योहारों के मौके पर खाद्य पदार्थ खरीदते वक्त कई तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए. कमलनाथ सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की थी अब शिवराज सरकार भी ऐसे लोगों को नहीं बख्श ने की बात कर रही हैं, लेकिन उसके बावजूद भी बड़ी अब मात्रा नकली खाद्य सामग्री बेची जा रही है जो जनता के लिए काफी हानिकारक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details