इंदौर। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. और ऐसे में इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वही ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में, जहां एक साथ 11 कोरोना मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया.
इंदौर : एरोड्रम थाना क्षेत्र से एक साथ सामने आए 11 कोरोना मरीज - इंदौर 11 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
इंदौर शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से एक साथ 11 कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिले में चलाए जा रहे कोरोना जांच अभियान के तहत इन पॉजिटिव मरीजों के बारे में पता चला है.
बता दें, इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उसी कड़ी में एरोड्रम थाना क्षेत्र को कोरोना से राहत मिलने के बाद एक बार फिर 11 मरीज सामने आए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा जो जांच अभियान चलाया जा रहा है. उसके तहत इन लोगों की जांच की गई थी और उसकी जांच की रिपोर्ट आने के बाद 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं रिपोर्ट आने के बाद सभी मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी लगातार उन क्षेत्रों में चेकिंग कर रहे हैं.