Betul: तन्मय को बचाने के लिए जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, नहीं मिल रहा बच्चे का रिस्पॉस, सभी कर रहे प्रार्थना
बैतूल के मांडवी गांव के बोरवेल में गिरे तन्मय को सकुशल निकालने के लिए पूरा जिला प्रशासन मंगलवार रात से जुटा हुआ है. बावजूद इसके रेस्क्यू अभियान बच्चे के नजदीक नहीं पहुंच पाया है. एक अच्छा प्रयास जरूर हुआ था, जब रात में तन्मय के हाथ में रस्सी बांधकर उसे निकाला जा रहा था. दुर्भाग्यवश 12 फीट ऊपर आने पर 8 साल के तन्मय के हाथ से रस्सी निकल गई. अब बच्चा वहीं फंसा हुआ है.पहले बच्चा 50 फीट गहराई में गिरा था. इसलिए कलेक्टर की निगरानी में बोरवेल के सामान्तर 30 फीट दूर एक और गड्ढा खोदा जा रहा है. वहीं तन्मय की ओर से कोई रिस्पॉस नहीं आ रहा है. परिवार सहित सभी गांव वाले कर रहे प्रार्थना.
Silence in Betul बहन ने बताया कैसे तन्मय बोरवेल में गिरा
बैतूल के गांव मांडवी में इस समय सन्नाटा परसा हुआ है. यहां का एक 8 साल का बच्चा तन्मय 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. उसे बचाने के लिए पिछले 13 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एक अच्छी कोशिश कल रात को हुई थी, लेकिन हाथ से रस्सी निकल जाने के कारण तन्मय करीब 12 फीट ऊपर आगे फिर से फंस गया. कलेक्टर के अनुसार तन्मय ने अब रिस्पॉस नहीं कर रहा है. हम लगातार खोदाई कर रहे हैं. हमें अभी तन्मय तक पहुंचने में करीब 7 घंटे लग सकते हैं.
MP Controversy भाजपा का गोविंद सिंह पर चौतरफा हमला, बोले गृहमंत्री-लव जिहाद का नाम लेने से कांपेंगे लोग
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा के बीच किसी न किसी मुद्दे या बयान को लेकर वॉर चलती रहती है. अब नया मुद्दा खुद कांग्रेस ने भाजपा को दे दिया है.कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लव जिहाद को लेकर जो बयान दिया है, उस पर भाजपा ने उनपर चौतरफा हमला बोल दिया. गोविंद सिंह ने लव जिहाद के केसों को फर्जी बताकर भाजपा को निशाने पर लिया था. अब उल्टा खुद गोविंद सिंह और कांग्रेस इस बयान पर बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं.
MP weather Update उत्तर से आने वाली हवाओं से बढ़ेगी शीत लहर, जाने कैसा रहेगा मौसम
उत्तर भारत में कड़ाके टी ठंड पड़नी शुरू हो चुकी है. उसका असर मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है. यहां भी रात के तापमान में लगातार गिरावट आती जा रही है. इसके अलावा मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में कोहरे भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिनों में सर्दी और बढ़ेगी. अभी बुजुर्गों और बच्चों के लिहाज से एक अच्छी बात यह है कि दिन में सूर्य देव की तपिश मिलने से राहत महसूस की जा रही है. उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं से शीत लहर भी बढे़गी.
उज्जैन में बाबा महाकाल ने भस्म आरती में श्री गणेश जी का रूप धरा, करें दर्शन
बुधवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान ने श्री गणेश का रूप धरा और मस्तक पर चंदन का त्रिशूल धारण किया. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. [Ujjain Mahakaleshwar Temple]
लॉ कॉलेज विवाद, प्राचार्य,उपप्राचार्य की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, लटकी गिरफ्तारी की तलवार, फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम
इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में पिछले कई दिनों से विवादित किताब से पढ़ाने का मुद्दा गरमाया हुआ है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिकायत के बाद मामले में जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई. मंगलवार को कमेटी बच्चों के बयान दर्ज कराने कॉलेज पहुंची है. जहां छात्रों के बयान रिकॉर्ड किए गए है. वहीं गृहमंत्री के निर्देश के बाद इस मामले में लेखक और प्रकाशक की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. प्रकाशक फरार बताया जा रहा है. खबर है कि पुलिस प्रशासन जल्द ही फरार आरोपियों पर इनाम घोषित कर सकती है.
Govind singh on conversion बोले धर्मपरिवर्तन कानूनी हक, लव जिहाद शिगूफा, सारंग का पलटवार कहा- कांग्रेसियों से यही अपेक्षा'
मंत्री सारंग ने कांग्रेस नेताओं को इटली की महारानी का दरबारी बता डाला. एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि धर्मपरिवर्तन करना कानून हक है, वहीं लव जिहाद बीजेपी का बनाया हुआ शिगूफा है. नेता प्रतिपक्ष के बयान पर शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. सारंग ने कहा है कि इटली की महारानी के दरबारी कांग्रेसियों से इससे ज्यादा अपेक्षा नहीं की जा सकती.
मुश्किल में फंसे दिग्विजय सिंह, जाने क्या है मामला
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमें में विशेष न्यायाधीश ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है. अगली सुनवाई जो 11 जनवरी को होगी, उसमें दिग्विजय सिंह को स्वयं हाजिर होकर जमानत लेनी पड़ेगी. कोर्ट ने दिग्गी राजा के खिलाफ मानहानि का सम्मन भेजा है. (Bhopal digvijay singh in trouble)
प्यार में बैतूल टू शिवपुरी, इंस्टाग्राम पर दोस्ती, घर से भागकर की शादी, थाने में हुई हैप्पी एंडिंग
शिवपुरी में एक लड़की को इंस्टाग्राम पर मिले युवक से प्यार हो गया और अपने प्यार से शादी करने लड़की घर से भाग गई. वहीं परिजन जब लड़की को लेने पहुंचे तो उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह बालिग है और शादी कर चुकी है. लड़की ने पुलिस में बयान दर्ज कराए हैं.
Wednesday Jyotish Guru Rashifal: जानिए आज का राशिफल, इस राशि के जातकों के लिए रहेगा उतार चढ़ाव वाला समय
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक आज जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं उनमें से तुला राशि के जातक के लिए जहां मुश्किल समय रहेगा उतार-चढ़ाव वाला समय रहेगा तो वही वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए उत्तम समय रहेगा आखिर क्या कहता है आज का ज्योतिष शास्त्र, पढ़िए...
Prem Rashifal 7 December 2022: डेट पर खत्म हो सकता है दिन, ज्यादा इमोशन से होगा इन राशि वालों को नुकसान
Prem Rashifal 7 December 2022: राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.