मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षाए संपन्न - भोपाल न्यूज

प्रदेश में रुक जाना नहीं के तहत आयोजित कराई गई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न होने के साथ ही मूल्यांकन का काम भी तेजी से हो रहा है.

10th and 12th exams completed
10वीं और 12वीं की परीक्षाए संपन्न

By

Published : Sep 4, 2020, 5:58 PM IST

भोपाल। राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित रुक जाना नहीं के तहत आयोजित कराई गई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न होने के साथ ही मूल्यांकन का काम भी तेजी से हो रहा है. राज्य पीआर ओपन बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी ने बताया कि इन परीक्षाओं में करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनके लिए 400 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. उन्होंने कहा आम दिनों में रुक जाना नहीं कि परीक्षा जून के माह में आयोजित होती थी और जुलाई के पहले सप्ताह में नतीजे घोषित हो जाते थे लेकिन इस साल संक्रमण के कारण परीक्षाएं देरी से हुई है लेकिन विभाग जल्द से जल्द नतीजे घोषित करने की तैयारी में है ओर 20 सितंबर तक नतीजे घोषित कर दिए जाएं. इसके लिए मूल्यांकन काम भी शुरू हो चुका है.

10वीं और 12वीं की परीक्षाए संपन्न

ओपन बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी ने आगे कहा कि हर साल 10वीं और 12वीं के बच्चों को दूसरा मौका देने के लिए रुक जाना नहीं की परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाती है. इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण पहले चरण की परीक्षा अगस्त में हुई है तो वहीं दूसरे चरण की परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाएंगी. पहले चरण की परीक्षा जिसमें डेढ़ लाख से अधिक छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. वह सम्पन्न हो चुकी है.

20 सितंबर को आएगा परिणाम

राज्य ओपन बोर्ड ने 20 सितंबर तक इन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने के किए कमर कस ली है. ताकि परीक्षार्थी अगली कक्षाओं में प्रवेश की तैयारी कर सकें. बता दें रुक जाना नहीं 2 बार परीक्षाएं आयोजित करता है. जिन छात्रों को पहली बार में सफलता नहीं मिलती है वे दूसरी बार भी परीक्षा दे सकते हैं. पहले चरण के नतीजे 20 सितंबर तक घोषित किये जाएंगे जबकि दूसरे चरण की परीक्षाएं दिसंबर माह में आयोजित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details