भोपाल।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आजरात से 10 दिनों का लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन की वजह से इस दौरान आने वाले बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार घरों में ही रहकर मनाए जाएंगे. मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने इसको लेकर मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की थी. बैठक में तय किया गया कि, बकरीद सार्वजनिक स्थान पर नहीं मनाई जाएगी. हालांकि निजी स्थान पर सिर्फ 5 लोगों की मौजूदगी में कुर्बानी दी जा सकेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा भोपाल, ग्वालियर पर विशेष ध्यान दें
कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिया है कि, अधिक संक्रमण वाले शहर भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना और खरगोन पर विशेष ध्यान दिया जाए. उज्जैन में भी अब मरीज बढ़ रहे हैं, वहां भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. सीएम शिवराज ने कहा कि, कोविड-19 अस्पतालों में इलाज का बेस्ट प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहा है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग के लिए कोविड-19 अस्पतालों में जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
मेडिकल कॉलेज शहडोल को तैयार रखें