मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक से स्टंट कर रहे युवा हुए हादसे का शिकार, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो - सड़क हादसा भिंड

अगर आप बाइट पर स्टंट करते हैं तो सावधान हो जाइए. भिंड में बाइक पर स्टंट करना दो युवकों को मंहगा पड़ गया. संतुलन बिगड़ने पर बाइक ट्र्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी और एक युवक बेहोश हो गया.

स्टंट कर रहे युवा हुए हादसे का शिकार

By

Published : Sep 3, 2019, 5:59 PM IST

भिंड। बाइक पर स्टंट करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा आप ये वीडियो देखकर आसानी से लगा सकते हैं. शहर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां स्टंट के दौरान संतुलन बिगड़ने से तेज रफ्तार बाइक पहले स्कूली छात्रों से टकराई और बाद में पास खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी.

बाइक पर स्टंट करने के दौरान हादसा


हादसे में बाइक चालक तो बच गया, लेकिन बाइक पर बैठा उसका साथी जमीन पर गिरते ही बेहोश हो गया. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिसका वीडियो सामने आया है. आईटीआई रोड की बताई जा रही है, जहां सोमवार शाम 4 बजे एक बाइक पर दो युवक स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

मामले में यातायात प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया, कि जब भी इस तरह की सूचना मिलती है तो तुरंत कार्रवाई होती है. इसके लिए अभियान भी चलाए जाते हैं. समय-समय पर चेकिंग भी की जाती है, कोई वारदात न हो इसके लिए बेहतर कार्रवाई के प्रयास जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details