मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शौक पड़ा महंगा, अवैध हथियार के साथ किया था वीडियो वायरल, पुलिस पहुंची घर, तो निकल गई हेकड़ी

भिंड के एक युवक को मनोरंजक वीडियो बनाने के शौक ने हवालात पहुंचा दिया है, अब आप सोच रहे होंगे की इस वीडियो में ऐसी क्या बात थी, तो आपको बता दें की इस वीडियो में ट्रैक्टर पर बैठा युवक हाथ में बंदूक लहराता नजर आया, जो कि अवैध हथियार था. यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने भी युवक को हवालात की हवा खिला दी.

बंदूक के साथ वीडियो अपलोड करने पर युवक पहुंचा हवालात
बंदूक के साथ वीडियो अपलोड करने पर युवक पहुंचा हवालात

By

Published : Jun 21, 2021, 5:15 AM IST

भिंड। जिले में एक युवक को बंदूक लहराना महंगा पड़ गया. दरअसल जॉनी जादौन ने दबंगई दिखाने के लिए हाथ में बंदूक लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल हो गया और धीरे धीरे साइबर सेल के प्रभारी डीएसपी तक पहुंच गया, पुलिस ने छानबीन की तो युवक भिंड के ही खिदरपुरा का निकला, जिसके बाद पुलिस ने युवक के घर दबिश दी, पुलिस को देख युवक के होश उड़ गए. पुलिस ने युवक से पूछताछ की और हथियार को जब्त किया, साथ ही युवक को गिरफ्तार किया. अब पुलिस इस जांच में जुटी है कि युवक के पास ये अवैध हथियार आखिरकार आया कहां से.

बंदूक के साथ वीडियो अपलोड करने पर युवक पहुंचा हवालात

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

जानकारी के मुताबिक़ कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक गाना मिक्सिंग के ज़रिए सेट किया गया है और वीडियो में एक युवक ट्रैक्टर चलाता नजर आ रहा है, अपनी दबंगई दिखाने के लिए युवक ट्रैक्टर पर रखी एक बंदूक कैमरे पर दिखा रहा है.

DSP तक पहुंचा वीडियो और हवालात में युवक

युवक की दबंगई का यह वीडियो वायरल होते होते भिंड के ही डीएसपी मोतीलाल कुशवाह तक भी पहुंचा, चूंकि वे साइबर सेल प्रभारी भी हैं, तो युवक की पहचान करने का सिलसिला भी शुरू हुआ और जल्द ही पुलिस को पता चल गया कि यह दबंग युवक भिंड का ही है, फिर क्या था पुलिस द्वारा खिदरपुरा के रहने वाले आरोपी युवक जॉनी जादौन के घर पहुंच गई, बंदूक की जानकारी ली गयी तो उसके पास कोई वैध काग़ज़ात नहीं निकले, जिसके बाद पुलिस ने अवैध हथियार ज़ब्त करते हुए जॉनी को भी गिरफ़्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया.

25 हजार का इनामी गैंग सलाखों के पीछे, अवैध हथियार भी जब्त

दबंगई दिखाने बनाया था वीडियो

बरोही पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पूछताछ में पता चला है कि उसने खेत में बुवाई के दौरान यह वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, वह सिर्फ़ लोगों को अपनी दबंगई दिखाना चाहता था. हालांकि अब पुलिस इस अवैध हथियार को कहां से ख़रीदा गया, इसका पता लगाने में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details