भिंड। शुरुआत से ही ग्रीन जोन में होने का फायदा देते हुए शासन के निर्देश पर भिंड वासियों को कई सुविधाएं और राहत इस लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रशासन ने दी. लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और कोरोना का पहला केस जिले में सामने आते ही ज्यादातर सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. राहत के तौर पर फायदा देते हुए कैटेगरी विभाजन के साथ बाजार व अन्य दुकानें खोलने की इजाजत नियमों और शर्तों के आधार पर जिला प्रशासन ने दी थी. लेकिन लोगों ने उन सभी नियमों को ताक पर रख दिया और बाजार में भीड़ होने लगी. लोगों ने अनावश्यक रूप से बाहर घूमना शुरू कर दिया. सीमा सील होने के बावजूद बाहर से आने वालों का ताता भी लगा हुआ है.
भिंड जिले में दो कोरोना पॉजिटिव आए सामने , प्रशासन हुआ सख्त - Situation in lockdown
लॉकडाउन के तीसरे चरण के 7 दिन हो चुके हैं इस दौरान भिंड जिले में काफी बदलाव आए हैं जहां तीसरे चरण की शुरुआत में भिंड जिला एक भी मरीज ना होने से ग्रीन जोन में था वहीं सातवें दिन तक भिंड जिले में दो कोरोना मरीज दस्तक दे चुके हैं.
लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं तीसरे चरण के पांचवे ही दिन भिंड जिले में पहला मरीज मिला और अगले दिन भी एक अन्य संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद जिला प्रशासन सकते में है आनन-फानन में सभी दुकानों को बंद कराया गया. अनाउंसमेंट कर बंद को 27 मई तक प्रभावी रूप से लागू करने की बात कही गई. हालांकि अति आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को अभी जारी रखा गया है वहीं कुछ दुकानदार अभी चोरी छुपे दुकान खोल रहे हैं. वहीं लोग भी अब तक बेफिक्र होकर बाहर तफरी करते नजर आते हैं. कई लोग तो बिना मास्क के ही घूमने निकल जाते हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा भी चेकपॉइंट्स लगाकर बाहर से आने वाले लोगों को रोकने का प्रयास अब नहीं दिखाई दे रहा.
भिंड जिले में कोरोना की दस्तक हो चुकी है पिछले 2 दिन में 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं एहतियातन स्वास्थ्य विभाग संपर्कों के भी सैंपल ले रहा है. लेकिन बाजार खुलने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने के साथ ही कोरोना का खतरा भी भिंड जिले पर अब और ज्यादा मंडराने लग गया है.