मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम - gohad SDM

भिंड में एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने 2 लोगों को टक्कर मार दी. गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने पीड़ित लोगों को समझाया, तब जाकर लोगों ने सड़क से शव हटाया.

सड़क के बाद पहुंची पुलिस

By

Published : Jul 2, 2019, 1:29 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 7:54 AM IST

भिंड। प्रदेश में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चंबल संभाग के भिण्ड जिले का है. यहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक के पास खड़े 2 लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. पुलिस के समझाने के बाद परिजन शव के पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए.

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

भिंड जिले के गोहद से कुछ ही दूरी पर बारहेड पेड़ा के पास सोमवार दोपहर करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक के पास खड़े दो लोगो को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने शव को भिण्ड-ग्वालियर राजमार्ग पर रखकर जमकर हंगामा किया और सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने और पीड़ित परिवारों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की मांग की.

सूचना पर गोहद एसडीएम भारी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म कराया.

ये है मामला-
तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने 2 युवकों को रौंदा
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत
गुस्साए परिजनों ने शव रखकर हाईवे पर किया चक्काजाम
स्पीड ब्रेकर बनवाने और शासन से आर्थिक सहायता की प्रशासन से की मांग
गोहद थाना क्षेत्र के वाराहेड पेडा की घटना

Last Updated : Jul 2, 2019, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details