भिंड। प्रदेश में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चंबल संभाग के भिण्ड जिले का है. यहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक के पास खड़े 2 लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. पुलिस के समझाने के बाद परिजन शव के पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए.
भिंड जिले के गोहद से कुछ ही दूरी पर बारहेड पेड़ा के पास सोमवार दोपहर करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक के पास खड़े दो लोगो को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने शव को भिण्ड-ग्वालियर राजमार्ग पर रखकर जमकर हंगामा किया और सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने और पीड़ित परिवारों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की मांग की.