भिंड। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के साथ एसडीओपी लहार दिनेश सिंह वैश्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आलमपुर कमलकांत दुबे ने हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.
हत्या का प्रयास करने वाले दो फरार आरोपी गिरफ्तार - Rajendra Kushwaha absconding accused
भिंड जिले के लहार अनुभाग के आलमपुर थाना पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी जिसके बाद फरार आरोपी को राजेंद्र कुशवाह उर्फ पप्पू निवासी तालगांव थाना पंडोखर जिला दतिया और सोनू पटवा निवासी रुरई थाना आलमपुर को गिरफ्तार किया है.
भिंड के लहार के आलमपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. थाना प्रभारी आलमपुर कमलकांत दुबे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आलमपुर थाने के हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं. थाना प्रभारी ने तत्काल मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की, आरोपी पुलिस को आता देख भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया है, आरोपियों से वारदात में उपयोग किए हथियार बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.