भिंड। रौन थाना इलाके में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक शख्स की मौत हो गई. वहीं 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो पलटी, 1 की मौत 2 गंभीर - रावतपुरा
भिंड में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक की मौत हो गई.
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो पलटी
जानकारी के मुताबिक बड़ी रावली गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठ रावतपुरा में हो रहे मोरारी बापू के प्रवचन को सुनने जा रहे थे. इस बीच जैतपुरा में अचानक एक साइकिल सवार बच्ची सामने आ गई. जिसे बचाते समय ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया. वहीं इस घटना में हुई युवक की मौत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.