मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव, 57 हुई संक्रमितों की तादात

भिंड जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की तादात बढ़कर 57 हो गई है, तीनों संक्रमित अलग-अलग जगहों से हैं. तीनों जगहों को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है.

Three new corona positive
तीन नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 29, 2020, 8:19 PM IST

Updated : May 29, 2020, 9:13 PM IST

भिंड। जिले में कोरोना का कहर जारी है और लोगों को इससे बचाव की हिदायत दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने तीन नए मरीज मिलने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 47 सैंपल भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज मिली है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को कोविड-19 सेंटर में आइसोलेट कर दिया है.

तीन नए कोरोना पॉजिटिव

नए मरीज जिले के अलग-अलग इलाके से हैं. एक मरीज लहार तहसील के दबोह क्षेत्र से है, जबकि दूसरा मरीज अटेर क्षेत्र के सुरपुरा गांव का है और तीसरा मरीज भिंड शहर के चतुर्वेदी नगर का है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन तीनों जगहों के लिए रवाना हो गई हैं, जहां संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. जिला प्रशासन ने तीनों जगहों को सील कर कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया है.

जिले में आज मिले मरीजों के बाद कोरोना मरीजों की तादात बढ़कर 57 हो गई है, एक मरीज उत्तरप्रदेश रेफर किया जा चुका है और 12 मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में 44 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है.

Last Updated : May 29, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details