भिंड। जिले के लहार एसडीएम आरए प्रजापति को शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन की प्रमुख मांगों में लहार विकासखंड के समस्त नवीन शिक्षक संवर्ग को छठवें वेतनमान की तृतीय किस्त का भुगतान, सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान, साथ ही शेष नवीन शिक्षक संवर्ग के एम्पलाई ट्रेजरी कोड को अभिलंब जारी करने की मांग की गई है. इसके साथ ही एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना और अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को सरलीकरण कर मृतक अध्यापकों के परिवारजनों को शासकीय सेवा का लाभ देने की मांग की गई है.
अध्यापक संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भिंड के लहार में शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए वेतनमान के भुगतान, एम्पलाई ट्रेजरी कोड जारी करने, पेंशन स्कीम को लागू करने जैसी कई मांग की गई है.
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राज्य अध्यापक शिक्षक संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक रघुनंदन सिंह, शैलेंद्र सिंह, जिला संयोजक जानकी नंदन समाधिया, नाहर सिंह, शिवप्रताप सिंह, अरविंद सिंह, दिलीप अग्रवाल, सरजीत सिंह, लोकेंद्र सिंह, राकेश चिकवा, हरेंद्र सिंह, राजा सिंह, हरिशंकर सिंह, कौशलेंद्र जादौ, सत्येंद्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह मौजूद रहे.