भिंड। गोहद में बेसली डैम से पानी सप्लाई किया जाता है, इसे लेकर शिकायत आ रही है कि बीते 5 दिनों से गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसे पीना तो दूर नहाना भी दूभर है. भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष ने 3 दिन पहले भी ज्ञापन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, नगर मंडल अध्यक्ष विवेक जैन सिहत सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
गंदे-बदबूदार पानी से परेशान गोहद, पीना तो दूर नहाना भी है मुश्किल - bhind news
भिंड के गोहद में लगातार पांच दिनों से गंदे बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है, जिसके चलते लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
आशंका जताई जा रही है कि कुछ शरारती तत्वों ने मछलियां मारने के लिए दवा डाल दी थी, जिसके चलते लाखों मछलियां मर गई. इसी से पानी भी दूषित हो गया है. इसी की शिकायत को लेकर पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य सहित जनप्रतिनिधि और रहवासियों ने रैली निकालते हुए एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. आर्य ने शीघ्र समस्या का समाधान नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
आर्य ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था धवस्त हो चुकी है. अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. कुछ दिन पहले विधायक रणवीर जाटव ने कहा था कि हम शीघ्र ही डैम से पानी खुलवा रहे हैं, जिससे बेसली डैम को स्वच्छ पानी से भरा जाएगा.