भिंड। जिला प्रशासन और खनिज विभाग की लापरवाही के चलते अकोड़ा इलाके में बीते 1 साल से मिट्टी का अवैध उत्खनन जारी है. वहीं खनन माफिया निजी जमीन के अलावा सरकारी जमीन से भी बड़ी तादाद में जमीन खोदकर मिट्टी को ईट भट्टों को सप्लाई कर रहे हैं. खनन के मामले में पप्पू प्रजापति का नाम सबसे ऊपर है, वहीं शिकायतकर्ताओं के फोन करने के बाद भी प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं जब शिकायतकर्ता ने खनन होने की शिकायत की तो 4 घंटे बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा, जहां खनन माफिया ट्रैक्टर लेकर रफूचक्कर हो गए.
अवैध खनन पर सुस्त प्रशासन, शिकायत के 4 घंटे बाद पहुंची टीम
भिंड जिले में खनन माफियाओं के आगे पुलिस प्रशासन पूरी तरह सुस्त नजर आ रहा है, सरकारी जमीन पर खनन माफिया लगातार खनन कर रहे हैं. शिकायत के बावजूद प्रशासन की टीम मौके पर 4 घंटे बाद पहुंचती है.
पिछले एक साल से खनन माफिया पप्पू प्रजापति सरकारी जमीन से रोजाना सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी का अवैध उत्खनन कर रहा है. शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को फोन लगाया और अवैध खनन की जानकारी दी लेकिन माइनिंग और तहसीलदार की टीम 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची वहीं जैसे ही माफिया को इसकी जानकारी मिली वो तुरंत मौके से फरार हो गए.
कलेक्टर छोटे सिंह ने कहा कि टीम को भेजा गया था, लेकिन खनन माफियों को पहले से ही इसकी जानकारी लग गई और वह फरार हो गए. वहीं उन्होनें कहा कि आरोपी की पहचान हो गई है जिनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और कितनी मिट्टी खोदी गई इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है.