भिंड।सीएम हेल्पलाइन पर निराकरण नहीं करने वाले लापरवाह 13 अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर पूरे मामले में जवाब मांगा गया है. अगर जवाब संतुष्ट नहीं रहा तो अधिकारियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई होगी.
- सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर नोटिस
CM हेल्पलाइन की शिकायतों के प्रकरणों में अधिकारियों को रुचि न लेना अब भारी पड़ता जा रहा है. ज़िले में CM हेल्पलाइन की शिकायतों की संख्या काफ़ी अधिक हो चुकी है. ऐसे में लंबित प्रकरणों में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं. जिसका खामियाजा उन्हें नोटिस के ज़रिए चुकाना पड़ रहा है. 22 फ़रवरी 2021 को 13 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही अधिकारियों से पूरे ममाले में तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है.
- नोटिस का जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने नोटिस में कहा है कि पदों पर रहते हुए अधिकारियों ने अपने काम में लापरवाही बरती है. जो लोक सेवक के पद के विपरीत है. ऐसे में मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 (1) (2) और 3 का उलंघन है. कलेक्टर ने नोटिस में चेतावनी देते हुए लिखा है कि इस तरह का व्यवहार होने पर इन अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ स्तर पर क्यों न लिखा जाए. हालांकि उन्होंने 3 दिन का समय जवाब देने के लिए इन अधिकारियों को दिया है. साथ ही कहा है कि यदि इन 3 दिनों में अधिकारी कलेक्टर के सामने प्रस्तुत होकर जवाब नहीं देते हैं. तो उनके ख़िलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए वे खुद ज़िम्मेदार होंगे.