भिंड। लोगों ने सामान की चोरी तो कई बार सुनी होगी. लेकिन जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की चोरी भी की जाती है. इन क्षेत्रों के दबंग लोग नलकूप में मोटर डालकर कई कनेक्शन के जरिए गांव वालों को अवैध रूप से पानी बेचते हैं. इसी तरह की जानकारी मिलने पर मेहगांव SDM ने डगर गांव में कार्रवाई की है.
मेहगांव क्षेत्र में चल रही थी सरकारी पानी पर अवैध वसूली, SDM ने की कार्रवाई - SDM took action
भिंड जिले के डगर गांव में मेहगांव SDM ने कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को फ्री में पानी देने की व्यवस्था की है. इलाके के दबंगों ने सरकारी नलकूप से ग्रामीणों के कनेक्शन कर पानी की सप्लाई करते थे.
दरअसल मेहगांव तहसील के डगर गांव में दबंगों ने एक सरकारी नलकूप में मोटर डालकर अवैध रुप से लोगों के कनेक्शन किए थे. पाइपों के जरिए कनेक्शन कर 200 रुपये प्रतिमाह की दर से पानी की सप्लाई की जाती थी. मेहगांव SDM गणेश जायसवाल को दौरे के दौरान मामले की जानकारी लगी.
मौके पर पहुंचकर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध नल कनेक्शनों को नष्ट कराकर लोगों को फ्री में पानी देने की व्यवस्था लागू की है. बात दें कि SDM ने मामले को लेकर अनुभाग अधिकारी पीएचई को भी निर्देशित किया है, कि पानी बेचने वाले दबंगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया जाए.