भिंड।चम्बल में आई बाढ़ को लेकर स्थानीय नेताओं से लेकर मंत्री विधायकों के दौरे जारी हैं. भिंड के अटेर में बाढ़ से करीब दो दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं हाल ही प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र का हवाई दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था. अब भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भिंड जिले के दौरे पर पहुंचे. सिंधिया यहां अटेर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने आए थे. उनके साथ भिंड के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री तुलसी सिलावट समेत राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया और अन्य नेता भी मौजूद रहे. (chambal river flood mp) (scindia visit flood affected areas bhind)
चोम्हो पहुचे सिंधिया ने आम सभा को किया संबोधित:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना जिले में बाढ़ की समीक्षा करने के बाद शाम करीब 6.30 बजे अटेर के बाढ़ प्रभावित चोम्हो गांव पहुंचे. जहां उन्होंने गांव में आमसभा के दौरान बाढ़ पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद और आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का भी आवश्वासन दिया. सिंधिया ने किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिया है. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए. (chambal river flood victims displacement)
कलेक्टर को मंच में बुलाया:केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान सभामंच पर ही भिंड कलेक्टर को भी बुलाया और अपने द्वारा बताए गए 4 भागों पर काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पहले भाग के अनुसार लोगों के खाने-पीने की पूरी तरह व्यवस्था की जाए साथ ही पशुओं लिए भी चारे का इंतजाम कराएं, कई गांवों में पेयजल की समस्या हो गई है ऐसे में हैंडपंप की व्यवस्था करा कर इस समस्या को भी जल्द से जल्द दूर करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द राजस्व अमला बाढ़ के दौरान हुए लोगों के नुकसान की समीक्षा कर 5 दिनों के अंदर उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री और मेरे कार्यालय में पेश करें साथ ही बाढ़ के दौरान सड़क, पुल, पुलिया और भवनों को हुए नुकसान को लेकर रिपोर्ट तैयार करें.