मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना पॉजिटिव रिकवरी रेट, 3 मरीज आज होंगे डिस्चार्ज

भिंड में रविवार को तीन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिन्हें सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं एक मरीज कोरोना पॉजीटिव पाया गया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

Recovery rate of corona positives rising in Bhind
भिंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना पॉजिटिवों का रिकवरी रेट

By

Published : May 25, 2020, 5:48 PM IST

भिंड। भिंड में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन राहत की बात यह है कि अब मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं. रविवार को मिली 55 रिपोर्ट्स में एक बार फिर तीन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन तीनों मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. हालांकि एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसका सैंपल लेने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था, जहां उसका इलाज जारी है.

जिले में तीन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग का हौसला बढ़ गया है. जहां 10 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जिनमे से 7 को पहले ही डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं कोरोना से जंग जीतने वाले तीन मरीजों को आज जीएल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी मिल जाएगी. हालांकि डिस्चार्ज हुए मरीजों को अभी भी 28 दिन तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा. जिनकी मॉनिटरिंग भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रखी जाएगी.

वहीं एक नया कोरोना केस सामने आते ही जिला प्रशासन ने मरीज के गांव में उसके घर के आसपास का इलाका सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि नया मरीज गोहद तहसील के अंधियारी खुर्द का रहने वाला है.

जिले में अब तक कुल 49 मामले सामने आए हैं, हालांकि ये सभी मामले लॉकडाउन के बाद बाहरी राज्यों और हॉटस्पॉट इलाकों से आए लोगों के हैं जो संक्रमण के कैरियर बने. लेकिन अच्छी बात यह रही कि इनसे जिले में अब तक संक्रमण किसी अन्य व्यक्ति में फैलने की बात सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details